भरतपुर : हर घंटे मिल रहे 37 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 877 मामलों के साथ 3 की हुई मौत

By: Ankur Tue, 11 May 2021 12:12:43

भरतपुर : हर घंटे मिल रहे 37 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 877 मामलों के साथ 3 की हुई मौत

भरतपुर में प्रशासन की सख्ती बेअसर दिखाई दे रही हैं और हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 877 मामलों के साथ 3 ने अपनी जान गंवाई हैं। यानि हर घंटे करीब 37 लोग पॉजिटिव हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पीक को छिपाने के लिए सैंपलिंग घटा दी है। पिछले 10 दिन में सबसे कम 1225 सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को आई। वहीं, सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक मई में ही 26 लोगों की मौत हो चुकी है। 8 दिन से रोज 3 मृत्यु दिखाई जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहली बार सोमवार को जिले में पॉजिटिविटी दर 71.5 प्रतिशत पहुंची। जबकि राज्य की पॉजिटिविटी रेट 40.04 प्रतिशत ही रही।

सरकारी आंकड़ों में पिछले 8 दिन हर रोज 3 ही मौत दिखाई जा रही हैं। जबकि भरतपुर शहर के ही श्मशानों में रोज 10 से 15 लोगों के अंतिम संस्कार हो रहे हैं। जिले के आंकड़े इससे अलग हैं। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी से अपील की है कि जो भी बिना मास्क दिखे उसे टोकें और किसी को भी बिना मास्क घर, दुकान, ऑफिुस में आने से रोकें। जिले में इस समय 2876 एक्टिव केस हैं। लेकिन, राहत की बात यह है कि आरबीएम अस्पताल में अब बेड, वेंटीलेटर औऱ ऑक्सीजन का बड़ा संकट नहीं है। सरकारी वेबसाइट के मुताबिक सोमवार शाम को अस्पताल में 299 बेड उपलब्ध थे। इनमें से 261 जनरल बेड, 34 ऑक्सीजन वाले और 4 वेंटीलेटर वाले बेड आईसीयू में खाली थे। संभाग में सोमवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 877 रोगी भरतपुर में ही मिले। जबकि धौलपुर में 199, करौली में 168 और सवाईमाधोपुर में 190 संक्रमित रोगी थे।

राजस्थान में संक्रमण दर बनी खतरा, मिले 16487 नए संक्रमित, 160 ने गंवाई अपनी जान

कोरोना की दूसरी लहर का कहर ऐसे समझ सकते हैं कि प्रदेश की संक्रमण दर सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। प्रदेश में सोमवार को 41169 सैंपल लिए गए और 16487 पॉजिटिव मिले। यानी संक्रमण दर 40.04% पर पहुंच गई, जो देश में सर्वाधिक है। दूसरे नंबर पर 31.95% के साथ कर्नाटक है। यूपी जैसे सबसे बड़े राज्य की पाॅजिटिव दर 10.07% है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 16,487 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जयपुर में 61 और जोधपुर में 20 लोगों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में करीब एक सप्ताह बाद रिकवरी केसों में भी गिरावट आई। आज महज 13499 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। इससे पहले रोजाना करीब 17 हजार मरीज रिकवर हो रहे थे। राजस्थान में अब तक कुल 7.73 लाख मरीज हो गए है। इनमें 5.64 लाख रिकवर हो गए है। अब प्रदेश में 203017 एक्टिव केस है।

भारत में कोरोना : 62 दिन में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है। सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई, लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74% मरीज है। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटे में 3,877 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : नए मामलों के मुकाबले दोगुने मरीज हुए ठीक, अस्पताल जा रहे लोगों के भी काटे चालान

# अलवर : संक्रमण के आंकड़ो से भरा रहा लॉकडाउन का पहला दिन, 906 नए मामले, 3 की गई जान

# नागौर : राहत की खबर, नए संक्रमितो के आसपास रही रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या

# उदयपुर : 45 हजार के पार पहुंचा कुल संक्रमितो का आंकड़ा, मिले 1014 नए पॉजिटिव, 18 की गई जान

# बाड़मेर : जानलेवा साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर, आठ दिनों में 42 मरीजों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com